menu-icon
India Daily

International Masters League: मैदान में होगी छक्कों की बारिश, मैदान में लौट रहा सबसे बड़ा सिक्कर किंग युवराज

युवराज सिंह एक बार से बल्ला थामकर मैदान में वापसी करने वाले हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
yuvraj singh
Courtesy: Social Media

भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाले युवराज सिंह एक बार फिर से मैदान में लौटने की तैयारी कर रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सीजन में इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो इस वर्ष 22 फरवरी से 16 मार्च तक खेला जाएगा.

युवराज 2007 में पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत की जीत के मुख्य किरेदार में से एक थे, जिसके दौरान उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उन्होंने 2011 में भारत की आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्हें उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था.

इंडिया मास्टर्स के साथ क्रिकेट में वापसी पर युवराज ने कहा कि सचिन (तेंदुलकर) और मेरे अन्य साथियों के साथ मैदान पर उतरना ऐसा लगता है जैसे पुराने गौरवशाली दिनों को फिर से जी लिया हो. उन्होंने ICC क्रिकेट विश्व कप 2011 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहाँ उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था. 

आईएमएल युवराज के साथ दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी और श्रीलंका के उपुल थरंगा भी शामिल हो गए हैं . डुमिनी दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेलेंगे, जबकि थरंगा श्रीलंका मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.