INDW vs SLW Womens World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत के लिए किसी सपने से कम नहीं रही. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ ओपन किया. इस मैच ने न केवल टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि दर्शकों को भी एक रोमांचक क्रिकेट का अनुभव कराया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना जल्दी आउट हो गईं, लेकिन हरलीन देओल और प्रतीका रावल ने पारी को संभाला और स्कोर को 81 तक पहुंचाया. यहां से टीम लड़खड़ा गई और 124 पर छह विकेट गिर गए. इसी मुश्किल हालात में अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली.
अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 53 रन बनाकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अंत में स्नेह राणा ने सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन जोड़ते हुए स्कोर को 269 तक पहुंचाया.
Deepti Sharma shines as India begin their #CWC25 campaign in style with a commanding win over Sri Lanka 🔥#INDvSL 📝: https://t.co/QmU0lW8d7a pic.twitter.com/1hLwq8CD4D
— ICC (@ICC) September 30, 2025
बारिश के कारण लक्ष्य 47 ओवर में 271 रन का तय हुआ. श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की और शुरुआती जोड़ी ने 30 रन जोड़े. टीम ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. श्रीलंका की पारी 45.4 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 59 रनों से जीत लिया.
दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 10 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए. स्नेह राणा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतीका रावल को भी एक-एक सफलता मिली. गेंदबाजों की इस संयुक्त मेहनत ने टीम इंडिया को दमदार जीत दिलाई.