menu-icon
India Daily

'मुझे गर्व हुआ': ट्रंप बोले आसिम मुनीर ने की भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए मेरी तारीफ, नोबेल पुरस्कार ना मिलने पर कही ये बात

ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर तीन दिन पहले यहां थे. मुनीर ने कहा कि ट्रंप ने युद्ध रोककर लाखों जिंदगियां बचाईं. यह सुनकर मुझे गर्व हुआ. मेरी चीफ ऑफ स्टाफ सुजी वाइल्स ने इसे बेहद खूबसूरत बताया.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump
Courtesy: x
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने उनकी इस भूमिका की सराहना की, जिससे लाखों लोगों की जान बची.

मंगलवार को युद्ध विभाग को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान में तनाव था. मैंने दोनों से बात की और व्यापार का दबाव बनाया. मैंने कहा, 'दो परमाणु शक्तियां युद्ध शुरू करेंगी, तो व्यापार बंद होगा.' युद्ध शुरू हो चुका था, सात विमान गिराए गए थे. मैंने इसे रोका.' उन्होंने बताया कि चार दिन तक तनाव के बाद उनकी पहल से युद्ध रुका.

आसिम मुनीर की तारीफ

ट्रंप ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर तीन दिन पहले यहां थे. मुनीर ने कहा कि ट्रंप ने युद्ध रोककर लाखों जिंदगियां बचाईं. यह सुनकर मुझे गर्व हुआ. मेरी चीफ ऑफ स्टाफ सुजी वाइल्स ने इसे बेहद खूबसूरत बताया.'

रवांडा और कांगो के बीच विवाद सुलधाने का किया दावा

ट्रंप ने रवांडा और कांगो के बीच 31 साल पुराने संघर्ष को सुलझाने का भी दावा किया, जिसमें 10 मिलियन लोगों की जान गई थी. उन्होंने कहा, 'मैंने इसे सुलझाया और मुझे इस पर गर्व है.'

नोबेल शांति पुरस्कार पर निराशा

ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, 'यह किसी ऐसे व्यक्ति को मिलेगा जिसने कुछ नहीं किया. मेरा लक्ष्य देश की भलाई है, व्यक्तिगत सम्मान नहीं.'

भारत बोला- ट्रंप का कोई रोल नहीं

ट्रंप ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में भी यह दावा दोहराया था. हालांकि, भारत का कहना है कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत से युद्धविराम हुआ.