नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है. हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज 1-2 से हार गई, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन ने भारतीय फैंस के दिल जीत लिए. खासकर रोहित शर्मा का बल्ला पूरे दौरे पर जमकर बोला. शानदार फॉर्म में दिखे हिटमैन रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
हालांकि, सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा 'आखिरी बार सिडनी को अलविदा.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की है. उनके इस इमोशनल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस को भावुक कर दिया है. बता दें कि उनके वनडे फॉर्मेट से सन्यास लेने की भी अटकलें चल रही है. टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को वह पहले ही अलविदा कह चुके हैं.
फैंस ने रोहित के पोस्ट पर कमेंट्स में लिखा कि यह अलविदा शायद सिडनी मैदान के लिए हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर रोहित का जलवा अभी बरकरार रहेगा. वहीं, कुछ प्रशंसकों ने इसे उनके करियर के अंतिम विदेशी दौरे के संकेत के रूप में भी देखा, हालांकि रोहित ने सन्यास से जुड़ी अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
One last time, signing off from Sydney 👊 pic.twitter.com/Tp4ILDfqJm
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतक और एक नाबाद शतक जड़ा. तीसरे वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. इस पारी के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल शतकों की बात करें तो उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक, वनडे में 33 शतक, और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक दर्ज हैं. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
रोहित शर्मा का यह प्रदर्शन भारत के आगामी वर्ल्ड कप 2027 मिशन के लिए बेहद उत्साहजनक माना जा रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर रोहित और विराट आने वाले वर्षों में इसी लय में खेलते रहे, तो भारत एक बार फिर विश्व कप ट्रॉफी का मजबूत दावेदार बन सकता है.