menu-icon
India Daily

IND vs AUS: विराट कोहली की बात सुन रवि शास्त्री के उड़ गए थे होश! पूर्व कोच का रिएक्शन हुआ वायरल

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे रवि शास्त्री के भी होश उड़ गए.

Ravi Shastri
Courtesy: Grab From @mutualstark (X)

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को व्हाइटवॉश से बचाते हुए 237 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. 

इस जीत के बाद कोहली की एक बात ने पूर्व कोच रवि शास्त्री को चौंका दिया, जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैच में रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली और अपना 33वां वनडे शतक पूरा किया. 

विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

वहीं विराट कोहली ने लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद 74 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की, जो जनवरी 2020 के बाद इन दोनों की पहली शतकीय साझेदारी थी. इस साझेदारी ने भारत को 11 ओवर शेष रहते जीत दिलाई.

विराट कोहली के खास बातचीत

मैच के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स पर कोहली और रोहित ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ बातचीत की. इस दौरान दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर के यादगार पलों को साझा किया. गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की ओर से दोनों दिग्गजों को धन्यवाद दिया और 2027 वनडे विश्व कप में उनकी भागीदारी को लेकर सवाल किया. 

यहां पर देखें रवि शास्त्री के रिएक्शन का वीडियो-

कोहली की बात से शास्त्री का रिएक्शन

बातचीत के अंत में जब गिलक्रिस्ट ने दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, तो कोहली ने जवाब में कहा, "नहीं, हम भी धन्यवाद कहना चाहते हैं." यह सुनते ही रवि शास्त्री के चेहरे पर घबराहट साफ दिखी. शास्त्री को लगा कि शायद कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने वाले हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उनके संन्यास की अटकलें चल रही थीं. शास्त्री ने धीरे से "नो..." कहा, जो माइक में कैद हो गया.

कोहली ने दी सफाई, शास्त्री ने ली राहत की सांस

लेकिन कोहली ने तुरंत अपनी बात साफ की और कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को धन्यवाद देना चाहते हैं. इस देश में खेलना हमेशा शानदार रहा. यहाँ की भीड़ ने हमें हमेशा प्यार और समर्थन दिया. हमने यहाँ अपने करियर का कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला है. आप लोग कमाल के हैं." कोहली की इस बात ने शास्त्री को राहत दी, और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई.