विशाखापट्टनम: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 27वां मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और पॉइंट्स में छलांग लगाई. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी थी.
दूसरी ओर इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी. ऐसे में इस मुकाबले का टॉप-4 टीमों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था लेकिन अंक तालिका में कुछ बदलाव जरूर हुए हैं. इंग्लिश टीम इस जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवरों में मात्र 168 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे अधिक 57 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, जबकि अमेलिया केर ने भी 35 रन बनाए.
इंग्लिश टीम के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और उन्होंने न्यूजीलैंड को 168 रनों पर समेट दिया. लिन्सी स्मिथ ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं कप्तान नेट सीवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा चार्ली डीन और सोफी एकलेस्टन को भी 1-1 विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड ने 169 रनों के लक्ष्य को 29.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने सबसे अधिक 92 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का लगाया.
जोन्स के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने भी 38 गेंदों पर 40 रन बनाए. तो वहीं हीदर नाइट ने भी 40 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ऐलान किया था कि वे इस टूर्नामेंट के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी. ऐसे में वे अपने आखिरी मैच में मात्र 23 रन सकी.