menu-icon
India Daily

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, 73 रनों पर हुई ऑलआउट

Australia Women A vs India Women A: इंडिया वूमेन ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर उन्हें एक मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया मात्र 73 रनों सिमट गई.

Shafali Verma
Courtesy: Social Media

Australia Women A vs India Women A: मैके में ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टी20 मैच में भारतीय महिला ‘ए’ टीम को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम मात्र 73 रनों पर सिमट गई और 114 रनों की भारी शिकस्त के साथ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दी. 

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजों की खराब रणनीति ने इस हार को और भी शर्मनाक बना दिया. भारत की टीम में शफाली वर्मा स्टार बल्लेबाज मौजूद थीं लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. एलिसा हेली ने 44 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जो उनकी टीम की जीत की नींव बनी. ताहलिया विल्सन (43) और अनिका लियरोयड (35) ने शानदार योगदान दिया, जबकि कोर्टनी वेब ने 26 रन बनाकर नाबाद रही. भारतीय गेंदबाजों में राधा यादव ने 2 विकेट लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी महंगी रही. प्रेमा रावत ने भी 2 विकेट हासिल किए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर रोकना मुश्किल रहा.

भारतीय बल्लेबाजी का शर्मनाक प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में ही चार विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई और वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आई. मिन्नू मणि और वृंदा दिनेश को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. पूरी टीम 15.1 ओवर में 73 रनों पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज किम गार्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए. टेस फ्लिंटॉफ और एमी एडगर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लूसी हैमिल्टन और सियाना जिंजर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

आखिरी मैच में वापसी की चुनौती

सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय महिला ‘ए’ टीम के सामने रविवार, 10 अगस्त को होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सम्मान बचाने की चुनौती है. टीम को अपनी बल्लेबाजी और रणनीति में सुधार करना होगा, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस हार का दाग कुछ हद तक धुल सके.