रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फिफ्टी जड़ दी है. एजबेस्टन के खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर सिंगल लेकर टेस्ट करियर की 23 वीं फिफ्टी जड़ी. 80 गेंदों में उन्होंने ये 50 रन बनाए. जडेजा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति बना ली है.
इंग्लैंड के खिलाफ ये जडेजा की सातवीं टेस्ट फिफ्टी है. जडेजा ने गुरुवार को फिफ्टी जड़ने के बाद अपने अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने बल्ले को तलवार की लहर लहराया. सोशल मीडिया में उनके जश्न की तस्वीरें वायरल हो रही है. कप्तान शुभमन गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा है और कप्तान के तौर ऐसा करने वाले चौथे भारतीय है. सुनील गावस्कर, विराट कोहली, विजय हजारे उनसे पहले ये कमाल कर चुके हैं.
RAVINDRA JADEJA™
Came in to bat amid a flurry of wickets and scored a fighting fifty! 👏
Will he turn it into a well-deserved hundred? 🤔#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqlbR pic.twitter.com/CXUgTO5Zhq
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 143 और रविंद्र जडेजा 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस टेस्ट मैच में बुमराह को टीम इंडिया ने टीम में शामिल नहीं किया है ताकि उनका वर्क लोड कम किया जा सके.
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी करने को कहा. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं करुण नायर ने संभल के खेलना शुरू किया लेकिन वो 31 रन ही बना पाए. पंत 25 रन बनाकर बशीर का शिकार बने. नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.