menu-icon
India Daily

राजीव शुक्ला बस कुछ दिन के मेहमान! दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगी BCCI के अध्यक्ष की कमान

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद के लिए इसी महीने चुनाव हो सकते हैं. हालांकि, राजीव शुक्ला को अध्यक्ष बनाया जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है और उनके स्थान पर किसी दिग्गज खिलाड़ी को कमान सौंपी जा सकती है.

BCCI Rajeev Shukla
Courtesy: Social Media

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. खबरों के मुताबिक एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, जो अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए मशहूर है, जल्द ही BCCI के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकता है. वर्तमान में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन यह स्थिति केवल कुछ समय के लिए है. 

BCCI में हाल के वर्षों में यह परंपरा बनती जा रही है कि पूर्व क्रिकेटर ही इस प्रतिष्ठित संगठन की कमान संभालें. साल 2019 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद संभाला था, जिन्हें 2022 में 1983 विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी ने रिप्लेस किया. अब बिन्नी के 70 साल पूरे होने के बाद BCCI के नियमों के अनुसार उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा है. इस वजह से राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन यह केवल अस्थायी व्यवस्था है.

दिग्गज खिलाड़ी बन सकता है नया अध्यक्ष

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI अब एक ऐसे पूर्व क्रिकेटर को अध्यक्ष पद के लिए चुनने की तैयारी में है, जो अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दिग्गज खिलाड़ी यह जिम्मेदारी स्वीकार करेगा या नहीं. BCCI के सूत्रों का कहना है कि इस बार चुनाव की संभावना कम है और नए अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से हो सकता है. यह फैसला सितंबर के आखिरी हफ्ते में होने वाली BCCI की वार्षिक आम सभा (AGM) में लिया जाएगा.

राजीव शुक्ला का भविष्य

राजीव शुक्ला, जो लंबे समय से BCCI के उपाध्यक्ष और एक अनुभवी प्रशासक हैं, फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन खबरें हैं कि वह इस पद पर लंबे समय तक नहीं रहेंगे. इसके बजाय, उनके नाम की चर्चा IPL चेयरमैन के पद के लिए हो रही है. अगर शुक्ला IPL चेयरमैन बनते हैं, तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता राकेश तिवारी को BCCI उपाध्यक्ष के लिए विचार किया जा सकता है. इसके अलावा, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय नाइक भी IPL चेयरमैन की रेस में हैं.