menu-icon
India Daily

बल्लेबाजों का तूफान और गेंदबाजों का कहर... 10 ओवर में जीत के साथ भारत ने ऐसे रचा इतिहास

इस जीत की खास बात यह रही कि भारत ने 60 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम किया. भारतीय टीम की यह घरेलू मैदान में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए सबसे बड़ी T20I जीत है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीता था.

Anuj
Edited By: Anuj
बल्लेबाजों का तूफान और गेंदबाजों का कहर... 10 ओवर में जीत के साथ भारत ने ऐसे रचा इतिहास

गुवाहाटी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है, जिसका तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है.

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. भारत ने दो विकेट खोकर महज 10 ओवर में 154 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है. 

भारत की ऐतिहासिक जीत

इस जीत की खास बात यह रही कि भारत ने 60 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम किया. भारतीय टीम की यह घरेलू मैदान में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए सबसे बड़ी T20I जीत है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला जीता था. भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू से ही कीवियों गेंदबाजों पर अटैक किया. इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर दिखा दिया कि घरेलू परिस्थितियों में भारतीय टीम कितनी मजबूत और खतरनाक साबित हो सकती है. 

पहली गेंद पर आउट हुए सैमसन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में झटका लगा, जब संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद  और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.

ईशान किशन ने तेज 28 रन बनाए, लेकिन असली तूफान अभिषेक शर्मा के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और रन गति को लगातार तेज बनाए रखा. किशन के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.

10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया

सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए महज 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंदों पर फिफ्टी जमाकर रिकॉर्ड अपने नामा कर लिया.

अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड

इसी के साथ अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उनके हालिया फॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे थे. भारत ने 60 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया.