गुवाहाटी: तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. इसी के साथ अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. इस पारी के दौरान युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे.
FIFTY off just 14 deliveries 🤯
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Second-fastest T20I fifty ever by an Indian in Men's Cricket 🫡🫡
Abhishek Sharma on a roll 🔥
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/HnIVrRCC26
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम दर्ज है. हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 5 छक्के और 7 चौके लगाए. अभिषेक ने इस पारी के दौरान 340 के स्टाइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक रेट देखकर आक्रमक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा का अच्छा साथ निभाते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में कप्तान ने 3 छक्के और 6 छक्के लगाए.
🔙to 🔙 FIFTIES 👏
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Captain Surya Kumar Yadav with his 2️⃣3⃣rd half-century 🫡
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zEkjTRFicb
मैच की बात करें, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. कॉन्वे के बाद रचिन रवींद्र भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. इसके बाद छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टिम सीफर्ट को क्लीन बोल्ड कर भारत को एक और बड़ी सफलता दिलाई. वहीं, भारत ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.