menu-icon
India Daily

हार्दिक ने हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग बिगड़ गई. गेंद मिड-ऑफ की दिशा में गई, जहां पहले से मुस्तैद खड़े हार्दिक पांड्या ने अपनी बाई ओर शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से गजब का कैच पकड़ लिया.

Anuj
Edited By: Anuj
हार्दिक ने हवा में उछलकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

गुवाहटी: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वह सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार फील्डिंग से भी मैच का पासा पलट सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक का एक कैच इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कैच ने न सिर्फ स्टेडियम में बैठे दर्शकों को हैरान किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हार्दिक का खतरनाक कैच

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की तीसरी ही गेंद पर टीम को बड़ा झटका लगा. न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग बिगड़ गई. गेंद मिड-ऑफ की दिशा में गई, जहां पहले से मुस्तैद खड़े हार्दिक पांड्या ने अपनी बाई ओर शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से गजब का कैच पकड़ लिया. कैच लेते वक्त हार्दिक हवा में उछले और जमीन पर गिरते हुए भी गेंद को मजबूती से थामे रखा. 

हर्षित राणा ने कॉन्वे को किया आउट

इस शानदार कैच के साथ ही डेवोन कॉन्वे की पारी का अंत हो गया. न्यूजीलैंड का स्कोर पहले ओवर में ही 6 रन पर 1 विकेट हो गया, जिससे टीम पर दबाव बन गया. यह विकेट भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि कॉन्वे को न्यूजीलैंड का मजबूत बल्लेबाज माना जाता है. यह विकेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा के खाते में गया, जिन्होंने एक बार फिर कॉन्वे को आउट करने में सफलता हासिल की.

कॉन्वे ने हर्षित राणा की गेंद पर आगे निकलकर खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह शॉट को सही तरीके से नहीं खेल पाए. बल्ला घूम गया और गेंद सीधी हार्दिक पांड्या के हाथों में चली गई. इस तरह भारत को बहुत जल्दी पहली सफलता मिल गई. 

डेवोन कॉन्वे की खराब फॉर्म

डेवोन कॉन्वे के लिए यह भारत दौरा अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके बाद वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. टी20 सीरीज में भी उनकी लय नजर नहीं आई. दिलचस्प बात यह है कि हर्षित राणा ने इस दौरे पर अब तक पांच पारियों में पांचवीं बार कॉन्वे को आउट किया है, जो गेंदबाज के आत्मविश्वास को दर्शाता है.

भारत ने जीता टॉस

मैच की बात करें, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. कॉन्वे के बाद रचिन रवींद्र भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. इसके बाद छठे ओवर में सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टिम सीफर्ट को क्लीन बोल्ड कर भारत को एक और बड़ी सफलता दिलाई.