नई दिल्ली: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने लक्ष्य को इतनी तेजी से हासिल किया कि मुकाबला एकतरफा नजर आया.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 153 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई, साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट झटकते रहे, जिससे कीवी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में झटका लगा, जब संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.
ईशान किशन ने तेज 28 रन बनाए, लेकिन असली तूफान अभिषेक शर्मा के बल्ले से देखने को मिला. उन्होंने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और रन गति को लगातार तेज बनाए रखा. किशन के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.
सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए महज 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंदों पर फिफ्टी जमाकर रिकॉर्ड अपने नामा कर लिया. इसी के साथ अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उनके हालिया फॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे थे. भारत ने 60 गेंद शेष रहते मुकाबला जीत लिया.
इस शानदार जीत के साथ भारत ने न केवल मैच बल्कि पूरी सीरीज अपने नाम कर ली. युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक रणनीति ने एक बार फिर दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट में भारत की टीम कितनी मजबूत है.