नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. बारिश के कारण मैच को 37-37 ओवरों का कर दिया गया था. डीएलएस नियम के तहत भारत को 130 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया. बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आरएस अम्बरीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
For his match-winning spell of 4⃣/2⃣9⃣, Ambrish R.S. is named the Player of the Match as India U19 win by 7⃣ wickets (DLS method) against New Zealand U19 🙌
— BCCI (@BCCI) January 24, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/tsYh3Rm1eV #U19WorldCup pic.twitter.com/0GqzugTIx0
इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में अमेरिका को डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से हराया था. दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत ने यह साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार है.
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही. ओपनर एरॉन जॉर्ज दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और आयुष ने पारी को संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. वैभव ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. वहीं, आयुष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में 53 रन बनाए. उनकी पारी में 6 छक्के शामिल थे. दोनों के आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में 135 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 रन पर ही दो विकेट गिर गए. आरएस अम्बरीश ने कप्तान टॉम जोन्स और ह्यूगो बोग को आउट किया. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बना रहा. न्यूजीलैंड के लिए कैलम सैमसन ने नाबाद 37 रन बनाए और सेल्विन संजय ने 28 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम 100 के पार पहुंच सकी.
भारत की ओर से आरएस अम्बरीश सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट झटके और कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. हेनिल पटेल को 3 विकेट मिले. बाकी गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की. यह मैच भारतीय टीम के संतुलित प्रदर्शन का बेहतरीन उदाहरण रहा, जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम ने अपना दबदबा दिखाया.