नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब पांच मैचों की टी20 सीरीज होने वाले हैं. 3 अगस्त से शुरु होने वाले टी20 सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज टीम ने अपने फुल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें वनडे टीम के कप्तान शाई होप और धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को शामिल किया है. इन खिलाड़ियों के शामिल होने से भारतीय टीम की टेंशन बढती नजर आ रही है.
निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर की हुई वापसी
वेस्टइंडीज ने आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते ही भारतीय टीम का सिरदर्द बढ़ा दिया है. कैरेबियाई टीम ने वनडे टीम के कप्तान और अनुभवी कीपर बल्लेबाज को टीम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल करके भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या की चिंता बढ़ा दी है.
दूसरे वनडे में भारत की हुई थी करारी हार
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की हुई हार ने भारतीय टीम पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं. विराट कोहली और रोहित के बिना हार्दिक की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम महज 181 रन पर ही ढेर हो गई थी. वहीं बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: दस साल बाद वनडे में जयदेव उनादकट की हुई वापसी, ऐसे हुए टीम में शामिल