menu-icon
India Daily

IND vs WI: दस साल बाद वनडे में जयदेव उनादकट की हुई वापसी, ऐसे हुए टीम में शामिल

भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वनडे मैचों में वापसी 10 साल बाद हो रही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय मैचों के तीसरे वनडे मैच में उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs WI: दस साल बाद वनडे में जयदेव उनादकट की हुई वापसी, ऐसे हुए टीम में शामिल

नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वनडे मैचों में वापसी 10 साल बाद हो रही हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय मैचों के तीसरे वनडे मैच में उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. अपने पिछले मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए उनादकट और एशियन गेम में भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया है.

उनादकट कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है. भारतीय दल का हिस्सा रहे सभी खिलाड़ियों को वनडे में मौका दिए जाने के बाद इस बाद की संभावना जताई जा रही थी कि उनादकट को आखिरी मैच में मौका मिले और आखिरकार मिल ही गया. इस बात की भी संभावना है कि उनादकट भारत वापसी के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी होनी है. 

2013 में खेला था अंतिम वनडे 

उनादकट के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 4 टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए हैं वहीं 8 वनडे में वो 8 विकेट प्राप्त कर चुके हैं. इसके साथ ही वह 10 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इससे पहले उनादकट ने अपना पिछला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2013 में खेला था. 

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI: निर्णायक वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले करेगा गेंदबाजी