menu-icon
India Daily

'ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद...', रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर को लेकर शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

Australia ODI series: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.

Australia ODI series
Courtesy: X/ @RaviShastriOfc

 Australia ODI series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पुराने खिलाडियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सीरीज दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.

शास्त्री के अनुसार, दोनों दिग्गज बालेल्बाजों को अगर 2027 वनडे विश्व कप की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें इस सीरीज में अपने अनुभव और फॉर्म से चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीतना होगा.

अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ भारत के दो महान क्रिकेटरों, रोहित शर्मा और विराट कोहली, के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. शास्त्री के अनुसार, अगर इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को 2027 के वनडे विश्व कप की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें इस सीरीज में अपने अनुभव और फॉर्म का इस्तेमाल करके चयनकर्ताओं का विश्वास फिर से जीतना होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी. दोनों खिलाड़ी 15 अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. हालांकि इस सीरीज के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं.

वर्तमान में कोहली और रोहित केवल वनडे प्रारूप में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में आने वाले वर्षों में टीम इंडिया की वनडे रणनीति में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

गिल को वनडे टीम की सौंप दी कप्तानी

शास्त्री ने cricket.com.au से बात करते हुए कहा, “इसीलिए वो यहां हैं (वनडे सीरीज में खेलने के लिए). यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी फिटनेस, भूख और फॉर्म कैसी रहती है. यह सीरीज बहुत अहम है. इस सीरीज के बाद उन्हें खुद पता चल जाएगा कि उनका शरीर और मन क्या कहता है, और फिर फैसला उन्हीं का होगा.”

2027 विश्व कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 वर्ष और विराट कोहली की 38 वर्ष हो जाएगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों इतने लंबे समय तक फिट और प्रेरित बने रह पाते हैं. हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि टीम मैनेजमेंट अब भविष्य की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.

दोनों खिलाड़ी आखिरी बार फरवरी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे, जहां टीम इंडिया ने खिताब जीता था. उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता था, जबकि विराट कोहली टूर्नामेंट के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में शामिल रहे.

युवाओं ने भारत की बल्लेबाजी में नई ऊर्जा भर दी

शास्त्री ने आगे कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है, खासकर बड़े मैचों में हमने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा कि जब बड़े मैच होते हैं, तो बड़े खिलाड़ी ही टीम को जीत दिलाते हैं. यही बात ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर भी लागू होती है, जिन्होंने मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस उम्र में, एक खिलाड़ी को खेल का आनंद लेना चाहिए और अपने जुनून को जिंदा रखना चाहिए.

पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री ने यह भी कहा कि मौजूदा दौर में भारत की ताकत व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अधिक है. भारत रेड-बॉल की तुलना में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ज्यादा मजबूत है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी जानते हैं कि उनके पीछे कई युवा खिलाड़ी दबाव बना रहे हैं. उन्होंने तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन युवाओं ने भारत की बल्लेबाजी में नई ऊर्जा भर दी है.

शास्त्री ने कहा कि तिलक वर्मा की एशिया कप फाइनल में खेली गई पारी शानदार थी. दबाव में उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ थी. हमारे पास हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं, जिससे टीम बहुत संतुलित दिखती है. अब सबकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी होंगी, जहां रोहित और कोहली को यह साबित करना होगा कि वे अभी भी भारत की वनडे टीम के अभिन्न स्तंभ हैं.