नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
भारतीय टीम में हुए बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. इस महत्वपूर्ण मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल और उमरान मलिक को आराम दिया है. इनकी जगह ऋतुराज गायकवाड और जयदेव उनादकट को मौका दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर और कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जायडेन सील्स.
इसे भी पढे़ं- बदल गई World Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख, जानें अब कब खेला जाएगा महामुकाबला