नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर और तेज कर दिया है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पहली बर्फबारी से वादियां सफेद चादर में ढक गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
तेज हवाओं के साथ बर्फबारी होने से दृश्यता कम हो सकती है और यातायात प्रभावित होने की आशंका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर बढ़ गया है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह और रात के समय कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है.
दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक ठंड बनी रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 दिसंबर के बीच आंशिक बादल, सुबह हल्का से मध्यम कोहरा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं राजधानी तक पहुंचेंगी. हवाओं की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
अधिकतम तापमान 18 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है. 25 दिसंबर के बाद एक बार फिर कोहरा बढ़ने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही कोहरे की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है. इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट और कोहरा बढ़ने का अनुमान है. रविवार को प्रदेश में दिन का तापमान करीब 18.9 डिग्री और रात का तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने गया, नालंदा, समस्तीपुर, मधुबनी और पटना समेत 18 जिलों में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. पछुआ हवाओं और कोहरे के कारण ठंड और बढ़ सकती है.
उत्तराखंड में कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है. देहरादून सहित मैदानी इलाकों में दिन में हल्की धूप जरूर निकली है लेकिन ठंड बरकरार है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.