IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रविवार (12 अक्टूबर) को मैदान पर कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तगेनारिन चंद्रपॉल को आउट करने में अहम भूमिका निभाई. गिल ने हवा में गोता लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में चंद्रपॉल 29 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे. मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को सही तरह से हिट नहीं कर सके. गेंद हवा में उछली और 30 गज के घेरे में फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने तेजी से दौड़ लगाई. फिर हवा में छलांग लगाकर उन्होंने एक हाथ से गेंद को लपक लिया. यह कैच इतना शानदार था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज टेगनरेन चंद्रपॉल, जो पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं, से इस सीरीज में काफी उम्मीदें थीं. लेकिन 29 वर्षीय इस बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पहले टेस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वह पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर 34 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 10 रन ही बना सके. दो टेस्ट की चार पारियों में चंद्रपॉल कुल 52 रन ही बना पाए.
Gravity takes a break! ⚠
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
Captain @ShubmanGill takes a stunner and @mdsirajofficial gets his wicket. 👏
Catch the LIVE action 👉https://t.co/Gdi0klvyUf#INDvWI 👉 2nd Test, Day 3 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/lvOaACSSpk
भारत के लिए इस टेस्ट में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में कुलदीप ने 26.5 ओवर गेंदबाजी की और 82 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. शनिवार को एक विकेट लेने के बाद उन्होंने रविवार की सुबह तीन और दोपहर के सत्र में एक विकेट लिया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ कुलदीप ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल के रिकॉर्ड की बराबरी की. वार्डल ने अपने करियर में 28 टेस्ट में 5 बार पांच विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप ने मात्र 15 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.