IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले दिन के खेल में यशस्वी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 175 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी ने न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का भी दिल जीत लिया.
23 साल के यशस्वी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए. उनकी इस पारी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया. यशस्वी ने खूबसूरत ड्राइव और आक्रामक शॉट्स के साथ गेंदबाजों को चारों खाने चित किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन मजबूत स्कोर खड़ा किया.
बीसीसीआई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में ब्रायन लारा ने यशस्वी को गले लगाकर उनकी तारीफ की. लारा ने हंसते हुए कहा, "यशस्वी, हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत पीटो." यह पल न केवल मजेदार था बल्कि यह भी दर्शाता है कि यशस्वी की बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के दिग्गज को भी प्रभावित किया.
यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका ध्यान हमेशा टीम की जरूरतों पर रहता है. उन्होंने बताया, "मैं हमेशा यह सोचता हूं कि टीम के लिए क्या जरूरी है. मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके, लंबी पारी खेलूं. अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है, तो मैं उसे बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करता हूं."
पहले दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में यशस्वी ने बी साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 193 रनों की शानदार साझेदारी की. सुदर्शन ने 165 गेंदों में 87 रन बनाए. यशस्वी ने सुदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "हम दोनों बीच में बात कर रहे थे कि अगर हम सेट हो गए हैं, तो हमें लंबी पारी खेलनी चाहिए. हमने स्ट्राइक रोटेट करने और मौके मिलने पर रन बनाने की रणनीति बनाई. सुदर्शन ने बहुत अच्छा खेला."