Women's World Cup 2025, IND W vs AUS W Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को महिला विश्व कप के 13वें मुकाबले में तीन विकेट से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच हुई 155 रन की साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शतकीय पारी की बदौलत 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. भारत की ये लगातार दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
10:33:56 PM
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को लगातार दूसरी हार मिली है. साउथ अफ्रीका के बाद इंडिया विमेंस को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार को भारत ने 330 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
10:14:36 PM
45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया. ओवर की आखिरी गेंद अमनजोत कौर ने गुड लेंथ पर इन-स्विंगर फेंकी. एश्ले गार्डनर डिफेंड करने गईं, लेकिन बोल्ड हो गईं. उन्होंने 45 रन बनाए.
09:46:22 PM
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसी हीली 107 गेंद में 142 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं. श्री ने तीसरी सफलता हासिल की. हीली ने अपनी पारी में 21 चौके और तीन छक्के लगाए. स्नेह राणा ने उनका शानदार कैच लपका.
09:29:22 PM
31वें ओवर में कप्तान एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचा दिया. उन्होंने स्नेह राणा के खिलाफ ओवर में 16 रन बटोरे और टीम की डबल सेंचुरी पूरी करा दी.
09:16:05 PM
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने 31वें ओवर में 84 गेंदों में 100 रन पूरे किए.
08:49:08 PM
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी आठ गेंद में चार रन ही बना सकीं. दीप्ति ने उन्हें आउट किया. पेरी 24वें ओवर के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गईं थी. जिसके बाद मूनी बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं.
08:41:14 PM
24 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं. उन्हें पैर में खिंचाव महसूस होने लगा था. रिटायर्ड होने से पहले वे 32 रन बना चुकी थीं.
08:33:44 PM
24वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे कर लिए. एलिस पेरी ने श्री चरणी के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और टीम को इस स्कोर तक पहुंचा दिया. कप्तान एलिसा हीली भी पिच पर मौजूद रहीं.
07:49:08 PM
ऑस्ट्रेलिया ने 85 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. लिचफील्ड 40 रन बनाकर आउट हुईं. स्नेह राणा ने शानदार कैच लपका. श्री ने भारत को सफलता दिलाई.
07:46:17 PM
331 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने पावरप्ले में बेहद मजबूत शुरुआत की. टीम ने बगैर विकेट गंवाए 10 ओवर में 82 रन बना लिए.
06:29:12 PM
भारत की पारी खत्म हो गई है. 48.5 ओवर के बाद इंडिया विमेंस टीम ऑलआउट हो गई है. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाईएस्ट वर्ल्ड कप स्कोर रहा.
06:11:12 PM
भारतीय टीम ने 45वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है. जेमिमा रोड्रिग्स 21 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुईं.
06:01:00 PM
भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 22 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुईं. भारत ने पांचवां विकेट गंवाया है.
05:45:03 PM
इंडिया विमेंस ने 39वें ओवर में अपने 250 रन पूरे कर लिए. ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज ने मेगन शट के खिलाफ मिड-विकेट दिशा में चौका लगाया और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. उनके साथ ऋचा घोष भी पिच पर मौजूद रहीं.
05:44:28 PM
38वें ओवर में इंडिया विमेंस ने चौथा विकेट गंवा दिया. ओवर की दूसरी बॉल सोफी मोलेनिक्स ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप की ओर फेंकी. हरलीन देओल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन लॉन्ग ऑफ पोजिशन पर कैच हो गईं. हरलीन ने 42 गेंद पर 38 रन बनाए.
04:58:23 PM
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 75 रन बनाकर ऑउट हुईं. उन्हें एनेबल सदरलैंड ने अपना शिकार बनाया है.
04:37:03 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और स्मृति मंधाना 66 गेंदों पर 80 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
04:34:06 PM
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की है. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़ लिए हैं.
04:20:51 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है. स्मृति मंधाना के बाद अब प्रतिका रावल ने भी अर्धशतक लगा दिया है. रावल ने 69 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
04:13:43 PM
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं.
04:12:29 PM
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है. मंधाना ने 46 गेंदों पर ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
03:34:08 PM
भारत ने िस मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की है और 9 ओवर में ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर मौजूद हैं.
03:32:31 PM
भारत ने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की लेकिन 8वें ओवर में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 16 रन ठोक डाले.
03:02:50 PM
टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर उतर चुकी हैं.
02:41:06 PM
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शूट.
02:40:26 PM
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
02:34:30 PM
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस अपने नाम किया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
02:08:10 PM
भारत को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी.