menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पंजा खोलकर कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

IND vs WI 2nd Test, Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ कुलदीप ने इतिहास रच दिया है और वे खास कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Kuldeep Yadav
Courtesy: @BCCI

IND vs WI 2nd Test, Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ कुलदीप ने इतिहास रच दिया है और वे खास कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

विंडीज के बल्लेबाज कुलदीप की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए. बता दें कि खेल के दूसरे दिन कुलदीप एक विकेट अपने नाम कर सके थे लेकिन तीसरे दिन वे और भी गातक गेंदबाज बनकर सामने आए और बेहतरीन गेंदबाजी की. कुलदीप इसके साथ ही दुनिया के पहले बाएं हाथ के कलाई स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 5 विकेट हॉल लिए हैं.

कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 26.5 ओवरों में 82 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कुलदीप दुनिया के पहले ऐसे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं, जिन्होंने 15 टेस्ट मैचों में पांच बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल ने 28 मैचों में यह कारनामा किया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी पॉल एडम्स ने 45 मैचों में चार बार 5 विकेट हॉल लिया था. हालांकि, वे 5 बार यह कारनामा नहीं कर सके थे लेकिन किसी भी लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे अधिक फाइफर में उन्होंने अपना नाम शामिल कर लिया था.

248 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की पारी

भारत ने इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. ऐसे में कैरेबियाई टीम पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए कुलदीप के 5 विकेट के अलावा रविंद्र जडेजा ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.