menu-icon
India Daily

IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से भी खुश नहीं होंगे अनिल कुंबले, युवा बल्लेबाज से की बड़ी मांग

IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर वापस लौटे. ऐसे में दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर अनिल कुंबले ने जायसवाल से ट्रिपल सेंचुरी की मांग की है.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: @BCCI

IND vs WI 2nd Test, Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. पहले दिन नाबाद 173 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस बीच पूर्व भारतीय कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने जायसवाल से बड़ी उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके पास तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचने का शानदार मौका है. 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल ने 253 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाए. उनकी इस पारी में धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने कोटला की पिच पर शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन जायसवाल ने उनकी हर रणनीति का बखूबी जवाब दिया. 

अनिल कुंबले ने की यशस्वी जायसवाल से मांग

अनिल कुंबले ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह न केवल अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर रहे हैं बल्कि उनकी भूख और बड़े स्कोर बनाने की चाहत उन्हें खास बनाती है. जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, "यशस्वी हर दिन बेहतर हो रहे हैं. वह न सिर्फ अपने लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी पारियां खेलना चाहते हैं. पिछले टेस्ट में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपका है. उनके पास ट्रिपल सेंचुरी बनाने का पूरा मौका है."

कुंबले का मानना है कि जायसवाल की मौजूदा फॉर्म और कोटला की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच उन्हें वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल कर सकती है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े हैं.

ऐतिहासिक रिकॉर्ड की ओर बढ़ते कदम

24 साल की उम्र में जायसवाल ने पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उनकी यह पारी उनका पांचवां 150 से ज्यादा का स्कोर है, जो 24 साल की उम्र से पहले किसी टेस्ट बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने अपने 24वें जन्मदिन से पहले आठ बार 150 से ज्यादा रन बनाए थे. अगर जायसवाल ट्रिपल सेंचुरी बनाते हैं, तो वह न केवल सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास भी रच सकते हैं.