Hardik Pandya Birthday: 11 अक्टूबर 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुजरात के बड़ौदा में 1993 में जन्मे हार्दिक ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. मैदान पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, उपयोगी गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग ने उन्हें भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. इसके अलावा, उनकी स्टाइलिश पर्सनैलिटी और ब्रांड वैल्यू ने उन्हें फैंस का चहेता बना दिया है.
हार्दिक पांड्या ने 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. तब से वे वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक मजबूत स्तंभ बन गए हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता ने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाई है. चाहे तेज गेंदबाजी हो या फिर बड़े-बड़े छक्के मारने की क्षमता, हार्दिक हर विभाग में कमाल करते हैं. उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम को बैलेंस मिलता है, जो स्पिन और पेस दोनों को मजबूत रखने में मदद करता है.
हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी. 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया. 2024 में वे फिर से मुंबई इंडियंस में लौटे और 2025 सीजन के लिए उन्हें 16.35 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया गया.
मैदान के बाहर हार्दिक पांड्या की स्टाइल और चार्म ने उन्हें ब्रांड्स का चहेता बना दिया है. वे स्पोर्ट्स गियर, फैशन, लाइफस्टाइल और बेवरेज जैसे कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं. उनकी लोकप्रियता और स्टारडम के कारण उनके पास कई करोड़ों की डील्स हैं.
हार्दिक पांड्या की कमाई का मुख्य स्रोत उनका BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं. BCCI के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, ब्रांड डील्स ने उनकी संपत्ति को और बढ़ाया है. 2025 के अनुमान के अनुसार हार्दिक पांड्या की कुल नेटवर्थ 91-98 करोड़ रुपये के बीच है.
हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी नताशा के साथ तलाक हो चुका है और अब उन्होंने अपने नए रिलेशन को लेकर खुलासा किया है. हार्दिक और मॉडल माहिका शर्मा को इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. अब हार्दिक ने अपनी बर्थडे पार्टी पर बीच के किनारे माहिका शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं.