IND vs WI Live Score Update 2nd Test Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. हालांकि, वे भारत से अभी भी 378 रन पीछे हैं. विंडीज के लिए शाई होप 31, जबकि टेविन इमलाच 14 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175, तो कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली.
04:38:06 PM
दिल्ली में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत के 518 रनों के जवाब में 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं.
04:05:48 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में चौथी सफलता हासिल की है और रविंद्र जडेजा ने रोस्टन चेज को जीरो के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
03:58:15 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरी सफलता मिली है और कुलदीप यादव ने एलिक एथनाजे को 41 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
03:43:08 PM
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अब तक कुछ बेहतरीन खेल दिखाया है. विंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं.
03:32:15 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में दूसरी सफलता मिल चुकी है. रविंद्र जडेजा ने टेगनरेन चंद्रपॉल को 34 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ चंद्रपॉल और एलिक एथनाजे के बीच 66 रनों की साझेदारी भी टूट गई है.
03:15:16 PM
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की है. उन्होंने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं.
02:38:56 PM
टी ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है.
02:17:50 PM
दिल्ली टेस्ट के टी ब्रेक तक भारत मजबूत स्थिति में है. वेस्टइंडीज ने चायकाल तक 1 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं.
01:58:32 PM
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर गया है. जडेजा की बॉल पर जॉन कैम्पबेल का कैच साईं सुदर्शन ने पकड़ा. वह 10 रन बनाकर आउट हुए.
01:51:02 PM
वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत हुई है. 6 ओवर में वो 11 रन ही बना पाई है.
01:32:57 PM
वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है. उसकी तरफ से जॉन कैम्पबेल और टैगेनरेन चंद्रपॉल ओपनिंग करने आए हैं.
01:21:42 PM
भारत ने 518 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है. आज दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन है.
01:11:36 PM
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार हुए. टीम इंडिया का स्कोर 518/5 है.
01:00:47 PM
भारत का स्कोर 500 रन के पार हो गया है. 4 विकेट खोकर भारत ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन मे ये रन बना लिए हैं. गिल-जुरेल वनडे की तरह खेल रहे हैं.
12:52:58 PM
इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक लगाया है और उन्होंने 172 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की.
12:34:08 PM
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है और 450 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12:16:25 PM
दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक के बाद खेल शुरु हो चुका है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर उतर चुके हैं.
11:34:02 AM
दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि, भारत ने अब तक 427 रन बना लिए हैं और कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं.
11:06:00 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और जोमेल वारीकन ने नितीश कुमार रेड्डी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रेड्डी 54 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑउट हुए.
10:50:47 AM
टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल और नितीश कुमार रेड्डी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्कोर 400 के पार पहुंच गया है.
10:25:19 AM
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. गिल ने 95 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.
10:08:25 AM
टीम इंडिया ने खेल के दूसरे दिन की शुरुआत में ही भले यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाया लेकिन 350 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के लिए इस समय कप्तान शुभमन गिल और नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं.
09:47:31 AM
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें थी कि वे दूसरे दिन दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे 175 रनों के स्कोर पर रन ऑउट हो गए. इसी के साथ भारत ने तीसरा विकेट गंवा दिया है.
09:33:21 AM
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है और टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर उतर चुके हैं.
08:45:09 AM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे. ऐसे में अब दूसरे दिन भी बल्लेबाज अपना दबदबा बनाना चाहेंगे और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे.