menu-icon
India Daily

Women's ODI World Cup 2025: न्यूजीलैंड की धमाकेदार वापसी, बांग्लादेश को 100 रनों से हराया

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर ही सिमट गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Women's ODI World Cup 2025
Courtesy: Social Media

 Women's ODI World Cup 2025:  विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.  जवाब में बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर ही सिमट गई, जिससे न्यूजीलैंड को 100 रनों की शानदार जीत नसीब हुई.  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को शुरुआती झटके लगे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया.  मात्र 38 रनों के स्कोर पर टीम ने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे.  ओपनर जॉर्जिया प्लिमर सिर्फ 4 रनों पर राबेया खान का शिकार बनीं, जबकि अमीलिया केर ने महज 1 रन बनाकर भी उसी गेंदबाज के हाथों पवेलियन लौटना पड़ा.  तीसरा झटका सूजी बैट्स के रूप में लगा, जो 29 रनों की उपयोगी पारी के बाद रन आउट हो गईं.  11 ओवरों में ही तीन विकेट गिरने से न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई थी. 

कप्तान सोफी डिवाइन ने संभाला 

हालांकि, कप्तान सोफी डिवाइन और ब्रूक हालिडे की शानदार साझेदारी ने टीम को पटरी पर ला खड़ा किया.  दोनों ने 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, जिससे टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर सकी.  डिवाइन ने धैर्यपूर्ण 63 रनों की पारी खेली, जबकि हालिडे ने आक्रामक अंदाज में 69 रनों का योगदान दिया, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल था.  इन दोनों की बदौलत न्यूजीलैंड 227 रनों तक पहुंच गई. बांग्लादेश के लिए राबेया खान ने 3 विकेट लिए. 

बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखरी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के जाल में फंस गई.  टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए.  न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर ली तहुहु और जेस केर ने धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान किया.  तहुहु ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि केर ने भी समान संख्या में सफलताएं प्राप्त कीं.  इन दोनों की मेहनत से बांग्लादेश 127 रनों पर ऑलआउट हो गई.