IND vs WI, 1st Test, KL Rahul Celebration: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को अपने घरेलू मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक जड़ा. यह शतक उनके लिए बेहद खास था और उन्होंने इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करके और भी यादगार बना दिया.
केएल राहुल ने भारत में अपने पहले टेस्ट शतक के बाद नौ साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 190 गेंदों में यह शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में धैर्य, तकनीक और दृढ़ संकल्प साफ नजर आया. यह शतक न केवल उनकी फॉर्म में वापसी का सबूत था, बल्कि यह भी दिखाया कि वह दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने अपने बल्ले को हवा में लहराया और हेलमेट उतारकर एक खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने दो उंगलियां मुंह में डालीं, जैसे कि सीटी बजा रहे हों. यह जश्न देखकर दर्शक और प्रशंसक थोड़े हैरान हुए क्योंकि यह कोई आम सेलिब्रेशन नहीं था लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि इस जश्न के पीछे एक खूबसूरत भावना थी. राहुल ने पहली पारी में 197 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे. राहुल के टेस्ट करियर का यह 11वां शतक था, जबकि भारत में उन्होंने 9 सालों बाद कोई शतक लगाया.
A knock of the highest order! 🔝
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
KL Rahul celebrates a superb Test hundred 🙌
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/Q7r5Xj1sup
केएल राहुल का यह अनोखा जश्न उनकी नवजात बेटी इवारा के लिए था. 24 मार्च 2025 को केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने अपनी पहली बेटी का स्वागत किया था. इस खुशी के मौके पर केएल ने कुछ समय क्रिकेट से ब्रेक लिया था और आईपीएल के कुछ मैच भी मिस किए थे. अपने शतक को बेटी को समर्पित करते हुए उन्होंने इस जश्न के जरिए अपनी खुशी और प्यार को जाहिर किया. यह पल न केवल मैदान पर मौजूद दर्शकों के लिए बल्कि टीवी पर देख रहे लाखों प्रशंसकों के लिए भी भावुक करने वाला था.