menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीक की आज होगी भिड़ंत, जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी दोनों टीमें

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमें जोर लगाएंगी ताकि उनकी शुरुआत अच्छी रहे.

England Women vs South Africa Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है और आज शुक्रवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. इंग्लैंड, जिसने 2017 में अपने घरेलू मैदान पर खिताब जीता था और साउथ अफ्रीका, जो पिछले दो वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, इस मुकाबले में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं.

इंग्लैंड की टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसे एक अनुभवी कोच चार्लोट एडवर्ड्स की अगुवाई प्राप्त है. चार्लोट ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस को दो बार चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने हाल ही में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार 120 रन बनाए थे. इसके अलावा, हीथर नाइट, टैमी ब्यूमॉन्ट, सोफी एकलस्टोन और लॉरेन बेल जैसी खिलाड़ी भी इंग्लैंड की ताकत बढ़ाती हैं. 

साउथ अफ्रीका की दमदार चुनौती

साउथ अफ्रीका की टीम भी किसी से कम नहीं है. कप्तान लॉरा वोल्वार्ट अपनी शानदार कवर ड्राइव के लिए जानी जाती हैं और वह इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी. ऑलराउंडर मरिजाने कैप भी टीम की रीढ़ हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकती हैं. इसके अलावा तजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, क्लो ट्रायन और अयाबोंगा खाका जैसे अनुभवी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को मजबूती प्रदान करते हैं. पिछले दो वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. 

दोनों टीमों की रणनीति

इंग्लैंड इस साल ऑस्ट्रेलिया में मिली हार को भूलकर वॉर्म-अप मैचों में दिखाए गए शानदार फॉर्म को दोहराना चाहेगी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अपनी अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर इंग्लैंड को शुरुआती झटका देना चाहेगी. भारतीय पिचों पर स्पिन और तेज गेंदबाजी का संतुलन इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है. 

इन खिलाड़ियों पर नजर

इंग्लैंड की ओर से नट साइवर-ब्रंट और सोफी एकलस्टोन पर सबकी नजर होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट और मरिजाने कैप गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं. दोनों टीमें अपने-अपने सितारों के प्रदर्शन पर निर्भर होंगी.