IND vs WI 1st Test, KL Rahul Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है और शतक जड़ दिया है. उन्होंने 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. राहुल ने 9 सालों बाद भारत में टेस्ट में कोई शतक लगाया है.
राहुल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपनी यह फॉर्म इंग्लैंड दौरे पर भी दिखाई थी. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया है. राहुल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले अर्धशतक बनाया था और दूसरे दिन उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है.
राहुल ने इस मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही 9 सालों का इंतजार खत्म कर दिया है. उन्होंने इससे पहले भारत में टेस्ट फॉर्मट में खेलते हुए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था. ऐसे में उन्होंने 9 सालों के लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए कोई शतक लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक है, जबकि भारत में उनका यह मात्र दूसरा शतक है.
केएल ने अपने बाकी सभी 9 शतक भारत के बाहर बनाए हैं. बता दें कि उन्होंने दूसरा टेस्ट शतक बनाने के लिए 26 पारियां ली हैं और इस वजह से ये सेंचुरी उनके लिए और भी खास है. यही नहीं राहुल आमतौर पर शांत तरीके से सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन बेहतरीन पारी खेलने के बाद उन्होंने सीटी बजाते हुए इसका जश्न मनाया.
Test hundred No. 1⃣1⃣ for KL Rahul 💯
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
The opener continues his sublime form 👏#TeamIndia have gone past 200 runs.
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/c69vJbFFVD
राहुल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वे अर्धशतक लगाकर ऑउट हो गए. गिल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 100 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं.