menu-icon
India Daily

रांची में एमएस धोनी के घर डिनर के लिए पहुंचे विराट कोहली-ऋषभ पंत, देखें वीडियो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत डिनर के लिए एमएस धोनी के घर पहुंचे.

Virat Kohli Rishabh pant
Courtesy: X

रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले रांची में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक साथ जुट रहे हैं. जैसे ही टीम रांची पहुंची. सभी खिलाड़ी एमएस धोनी के घर डिनर के लिए पहुंच गए. 

यह नजारा हर बार की तरह बेहद खास था क्योंकि धोनी का घर रांची में होने की वजह से टीम को यहां हमेशा घर जैसा माहौल मिलता है. विराट कोहली और ऋषभ पंत के धोनी के घर जाने का वीडियो भी सामने आया है.

विराट कोहली का धोनी के घर पहुंचना

सबसे ज्यादा ध्यान खींचा विराट कोहली ने. लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे विराट को टीम के लिए बहुत बड़ा सहारा हैं. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम को नई शुरुआत चाहिए और विराट का अनुभव मिडिल ऑर्डर को मजबूती देगा. वे मुस्कुराते हुए धोनी के घर पहुंचे और फैंस ने उनका खूब स्वागत किया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत भी पहुंचे, मिला धोनी का साथ

टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाने वाले ऋषभ पंत भी धोनी के घर डिनर पर पहुंचे. पंत ने खुद माना था कि टीम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाई और उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी. 

अब वनडे सीरीज उनके लिए नई शुरुआत है. धोनी के साथ समय बिताना पंत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि धोनी हमेशा उन्हें समझाते और हौसला बढ़ाते रहे हैं. पंत का वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

यहां पर देखें वीडियो-

ऋतुराज गायकवाड़ को भी मिला मौका

इस मौके पर ऋतुराज गायकवाड़ भी धोनी के घर नजर आए. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में वापसी का इनाम मिला है. टॉप ऑर्डर में वे अच्छा विकल्प हो सकते हैं. धोनी के साथ डिनर करना उनके लिए भी यादगार पल रहा.

टीम का माहौल एकदम खुशगवार

रांची में धोनी के घर का यह जमावड़ा दिखाता है कि टीम कितनी एकजुट है. टेस्ट सीरीज की निराशा को पीछे छोड़कर सभी खिलाड़ी नई ऊर्जा के साथ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स की वापसी से टीम में फिर से संतुलन दिख रहा है.

30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहला वनडे मैच है. फैंस को उम्मीद है कि धोनी के घर के इस प्यार भरे डिनर के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार वापसी करेगी.