रांची: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले रांची पहुंच गए हैं. जैसे ही रोहित शर्मा रांची एयरपोर्ट पहुंचे, तभी बेहद दिलचस्प पल सामने आया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट पहुंचने पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम ने रोहित शर्मा का स्वागत किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित नदीम को देखते ही मुस्कुराए और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'अरे, ये तो हमारा दोस्त है, ये तो हमारी देखभाल कर रहा है.' उनकी यह बात दोनों के दोस्ताना रिश्ते को साफ दिखाती है. यह मजेदार क्लिप फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान ले आई. एयरपोर्ट पर रोहित काफी खुश नजर आए और उन्होंने वहां मौजूद प्रशंसकों का अभिवादन भी किया.
Rohit Sharma to Shahbaz Nadeem at Ranchi airport when he comes to receive him : "Are bhai ye to hamara dost hai, ye to hamara dekhbhal Kara hai"😭🤣❤️
Rohit Sharma what a character 🙏❤️ pic.twitter.com/41iANBDDST— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 27, 2025Also Read
रांची में रोहित शर्मा को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए थे. उनके उत्साह ने माहौल और भी ऊर्जा से भर दिया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोहित सीधे टीम के वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गए. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस सीरीज से पहले यह दोस्ताना पल टीम के माहौल को हल्का और सकारात्मक बनाने में मददगार साबित होगा.
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्विप किया है. कोलकाता और गुवाहटी में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. शर्मनाक हार के बाद से प्रशंसक टीम के प्रदर्शन और हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर सवार खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि खराब टीम चयन और संतुलन की कमी की वजह से भारत की यह करारी हार हुई. गंभीर की कोचिंग की भी लगातार आलोचना हो रही है और फैंस टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है.