menu-icon
India Daily

WPL ऑक्शन में दीप्ति शर्मा पर हुई पैसों की बरसात, लीग के इतिहास की बनीं दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन जारी है. इसमें टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी ने अपने साथ जोड़ा है और वे लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं.

Deepti Sharma
Courtesy: X

नई दिल्ली: महिलाओं के प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर जमकर बोली लगी. नई दिल्ली में हुए इस ऑक्शन में दीप्ति को उनकी पुरानी टीम यूपी वारियर्ज ने 3.2 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया. 

इस तरह वे WPL के पूरे इतिहास में दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गईं. उनसे आगे सिर्फ उनकी साथी स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ में खरीदा था.

राइट टू मैच कार्ड ने बनाया ड्रामा

ऑक्शन की शुरुआत शांत रही. दीप्ति का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें इसी कीमत पर लेने वाली थी. तभी यूपी वारियर्ज ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया. 

इसके बाद दिल्ली ने बोली बढ़ानी शुरू की और कीमत सीधे 3.2 करोड़ रुपये तक पहुँचा दी. आखिरकार यूपी वारियर्ज़ ने भी इतनी ही रकम देकर अपनी स्टार खिलाड़ी को वापस अपने खेमे में ले लिया. इस रोचक लड़ाई ने सभी का ध्यान खींचा.

विश्व कप की चमक दिखी ऑक्शन में

2025 महिला वनडे विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और पांच विकेट भी चटकाए. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए. इसी शानदार फॉर्म की वजह से फ्रेंचाइजी ने उन पर इतने बड़े दांव लगाए.

पिछले तीन सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन

पिछले तीन WPL सीजन में दीप्ति ने कुल 25 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 507 रन बनाए और 27 विकेट भी हासिल किए. पिछले सीजन में जब कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई थीं, तब दीप्ति ने यूपी वारियर्ज़ की कमान संभाली थी. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही टीम के लिए अहम रही हैं.

सोफी एक्लेस्टन को भी यूपी ने किया शामिल

3.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ अब दीप्ति पर जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. यूपी वारियर्ज को उम्मीद है कि उनकी यह स्टार ऑलराउंडर आने वाले सीजन में टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी. 

दीप्ति के अलावा सोफी एकलेस्टन को भी यूपी ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. एक्लेस्टन को 85 लाख रुपए में यूपी ने अपने साथ जोड़ा.