menu-icon
India Daily

IND vs SA Test Series: टी20, वनडे के बाद अब टेस्ट की बारी, कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच, जानें 

IND vs SA Test Series:  भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेलनी है. जानिए इससे जुड़ी जरूरी जानकारी.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs SA

हाइलाइट्स

  • टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.
  • रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी वापसी करेंगे.

IND vs SA Test Series:  टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 औऱ वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इसकी पूरी तैयारी हो गई है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 को सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जाना है, जबकि दूसरा मुकाबला केपटाउन में 03 जनवरी 2024 से 07 जनवरी 2024  तक खेला जाएगा. इन मैचों का कब, कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं? आइए विस्तार से जान लेते हैं....

Image

दरअसल, भारत ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम उतारी थी. दोनों सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा किया, लेकिन अब टेस्ट सीरीज की बारी है, जिसमें भारत के सीनियर खिलाड़ी धमाल मचाते हुए दिखेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी वापसी करने वाला है, यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारत की मजबूत टीम उतरेगी. 

IND vs SA Test, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार में आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. वहीं टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर होगा, जहां फ्री में आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेत हैं.

IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल