नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद अब वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम इस हार का बदला लेना चाहेगी लेकिन उसके सामने एक बड़ी चुनौती है नियमित कप्तान और ओपनर शुभमन गिल पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
उनकी जगह कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि रोहित शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में कौन उतरेगा? इस रेस में दो युवा बल्लेबाज सबसे आगे हैं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल. दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं लेकिन प्लेइंग 11 में सिर्फ एक की जगह बन पाएगी.
ऋतुराज पिछले 16 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं और उनकी वापसी बिल्कुल बेकार नहीं लग रही. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में 201 रन ठोके.
घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने 8 पारियों में 85.66 की औसत से 514 रन बनाए. गायकवाड़ की तकनीक सॉलिड है बड़े शॉट भी खेल लेते हैं और लंबी पारी खेलने का अनुभव भी है.
यशस्वी भले ही अभी सिर्फ एक वनडे ही खेल चुके हों लेकिन उनके पक्ष में कई बड़े पॉइंट हैं. वह लेफ्ट-हैंडेड हैं यानी रोहित के साथ राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन बनेगा जो गेंदबाजों को परेशान करता है.
रोहित और यशस्वी पहले भी टेस्ट और T20 में साथ ओपनिंग कर चुके हैं दोनों एक-दूसरे की खेलने की स्टाइल अच्छे से समझते हैं. इसके अलावा भारत के लिए लंबे समय के लिए एक ओपनर के तौर पर जायसवाल को देखा जा रहा है. ऐसे में जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है.
2027 वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है और रोहित शर्मा अब करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में टीम को जल्द से जल्द रोहित का स्थायी जोड़ीदार ढूंढना होगा. यह सीरीज दोनों युवाओं के लिए ऑडिशन से कम नहीं है.
अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ज्यादातर संकेत यशस्वी जायसवाल की ओर इशारा कर रहे हैं. रोहित के साथ लेफ्ट-राइट जोड़ी और पहले से बनी समझ को देखते हुए टीम मैनेजमेंट शायद यशस्वी के साथ जाना चाहे. ऐसे में 30 नवंबर को होने वाले पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 काफी दिलचस्प होगा.