भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सभी को चौंका दिया है. मार्च 2025 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक होने के बाद चहल ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर कुछ ऐसा लिखा जिसने तुरंत पूरे सोशल मीडिया का ध्यान खींच लिया. चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह अब शादी के लिए तैयार हैं और बस उन्हें एक सही जीवनसाथी की तलाश है. उनकी इस पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में हजारों रिएक्शन आने लगे हैं.
चहल ने अपने पोस्ट में लिखा था कि शादी के लिए तैयार हूं बस लड़की चाहिए. यह लाइन उनके जीवन के नए फैसले का संकेत दे रही थी. तलाक के बाद चहल की निजी जिंदगी पर लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस के मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं.
चहल और धनश्री की शादी साल 2021 में हुई थी, लेकिन 2022 से ही दोनों के अलग रहने की खबरें आने लगी थीं. सोशल मीडिया पर दोनों की पोस्ट कम होने लगीं और इनके बारे में लगातार चर्चाएं बढ़ती गईं. मार्च 2025 में मुंबई फैमिली कोर्ट में उनका तलाक फाइनल हुआ और चार साल की शादी आधिकारिक तौर पर खत्म हो गई. यह जोड़ी एक समय सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थी. लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें और आलोचनाएं सामने आईं.
तलाक के बाद चहल ने एक पॉडकास्ट में अपने दिल का दर्द पहली बार खुलकर बताया. उन्होंने कहा था, 'मेरे तलाक के बाद मुझे धोखेबाज कहा गया. लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं बहुत ज्यादा लॉयल हूं. अपने प्रियजनों के लिए मैंने हमेशा दिल से सोचा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे. मैं अपनी जिंदगी से थक गया था. मैं दिन में दो घंटे रोता था, सिर्फ दो घंटे सोता था. यह चालीस दिनों से ज्यादा चला. मुझे एंग्जायटी अटैक और डिप्रेशन होता था. सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते थे कि मैं किस दौर से गुजर रहा था.'
युजवेंद्र चहल ने यह भी कहा कि उनके बारे में कई तरह की गलत बातें फैलाई गईं. उन्होंने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ देखे जाते हैं लोग आपको लिंक कर देते हैं. मेरी दो बहनें हैं. मैं महिलाओं की इज्जत करना जानता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ड्रामा नहीं चाहता था, लेकिन दूसरी तरफ से कुछ हुआ. इसलिए मैंने टी शर्ट के जरिए अपना मैसेज दिया. मैंने किसी को गाली नहीं दी.' इस बयान से साफ था कि चहल ने अपने रिश्ते में काफी कुछ सहा और कई आरोपों का भार अकेले उठाया.