नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार वजह बना उनका एक मजेदार कमेंट, जो उनकी एक्स-वाइफ और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से जुड़ा लग रहा है.
फैंस इसे चहल का तंज समझ रहे हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि चहल और धनश्री की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी थी और फिर दोनों ने एक-दूसरे से अगल होने का फैसला कर लिया था.
गुरुवार देर रात युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के अपने साथी खिलाड़ियों अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आए. तीनों खिलाड़ी खुलकर बातें कर रहे थे. बातों-बातों में विषय शादी पर आ गया. रवि बिश्नोई ने बताया कि वे हाल ही में अपने दोस्तों की शादियों में गए थे और काफी मजा आया.
इसके बाद चहल ने अर्शदीप सिंह को चिढ़ाते हुए कहा कि अब उनकी भी शादी हो जानी चाहिए. अर्शदीप ने हंसते हुए कुछ जवाब दिया लेकिन चहल ने जो कहा वो सुनकर सभी हंस पड़े. चहल बोले, "बैंक बैलेंस ज्यादा लग रहा है ना."
चहल का यह जवाब सुनते ही फैंस ने इसे सीधे उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से जोड़ लिया. साल 2020 में चहल और धनश्री की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी लेकिन 2025 की शुरुआत में दोनों ने तलाक ले लिया. खबरों के अनुसार तलाक के समय चहल ने धनश्री को मोटी रकम एलिमनी के रूप में दी थी.
फैंस का मानना है कि बैंक बैलेंस ज्यादा लग रहा है वाला कमेंट चहल ने जानबूझकर मजे लेते हुए कहा. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, 'युजी ने तो सीधा धनश्री को टारगेट कर लिया."
यह पहला मौका नहीं जब चहल ने तलाक के बाद कुछ ऐसा किया हो जिससे लोग हंस पड़े. तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था, "बी योर आउन सुगर डैडी." उस समय भी फोटो वायरल हो गई थी और लोगों ने इसे चहल का स्ट्रॉन्ग मैसेज माना था.