नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है. पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज में सभी की नजरें एक बार फिर ‘किंग’ विराट कोहली पर होंगी.
विराट इस सीरीज में सिर्फ एक शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वे क्रिकेट इतिहास में कई मायनों में अनोखे बल्लेबाज बन जाएंगे.
अभी तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में किसी भी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम संयुक्त रूप से है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे. विराट ने वनडे क्रिकेट में भी ठीक 51 शतक पूरे कर लिए हैं. यानी दोनों इस खास उपलब्धि में बराबर पर हैं.
अगर विराट इस सीरीज में सिर्फ एक शतक और लगा देते हैं, तो उनके वनडे शतक 52 हो जाएंगे. इसके साथ ही वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 52 या उससे ज्यादा शतक लगाए हों. यह रिकॉर्ड कोई और अभी तक नहीं छू सका है.
दूसरा मौका भी विराट के सामने चमक रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तीन बल्लेबाजों के पास बराबर है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के नाम वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
सचिन और वॉर्नर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं इसलिए वे इस रिकॉर्ड को आगे नहीं बढ़ा सकते. अब सिर्फ विराट के पास मौका है. अगर वे इस सीरीज में एक भी शतक लगा देते हैं तो उनके नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 शतक हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज होंगे.
विराट कोहली को इन दोनों विश्व रिकॉर्ड्स के लिए बस एक शतक चाहिए. एक ही शतक से वे: एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे.