menu-icon
India Daily

IND vs SA: रिव्यू देखकर रोहित शर्मा भी रह गए दंग, ऑउट होने के बाद का रिएक्शन हुआ वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा जल्दी ऑउट हो गए लेकिन रिव्यू देखने के बाद भी उन्हें भरोसा नहीं हुआ.

Rohit Sharma
Courtesy: X

रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे मैच रोहित शर्मा के लिए निराशाजनक रहा. सिर्फ 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर वे पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज नांद्रे बर्गर की गेंद पर कैच आउट दिए जाने के फैसले के बाद रोहित के चेहरे पर हैरानी साफ दिखी.

रोहित को देखकर ऐसा साफ लग रहा था कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि वे ऑउट हो गए हैं. हालांकि, अल्ट्राएज में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगी थी और रोहित को बाहर जाना पड़ा.

डीआरएस ने पलट दिया फैसला

पारी के पांचवें ओवर में बर्गर ने एक लेंथ बॉल डाली जो हल्की सी बाहर की ओर निकली. गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में गई. रियल टाइम में कुछ साफ नहीं दिखा. बर्गर ने तो अपील तक नहीं की थी लेकिन डी कॉक को लगा कि गेंद बल्ले को छूकर गई है. 

उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा को समझाया और टीम ने रिव्यू ले लिया. अल्ट्रा एज में स्पष्ट स्पाइक दिखा, जिससे साबित हो गया कि गेंद ने बल्ले को छुआ था. थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. फैसला पलटते ही रोहित हैरान रह गए और कुछ देर तक मैदान पर खड़े रहे, जैसे उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा हो.

रोहित को खुद पता था?

हालांकि टीवी रिप्ले में एक बात साफ दिखी, जब गेंद बल्ले के पास से निकली, रोहित ने तुरंत पीछे मुड़कर देखा था कि कैच हुआ या नहीं. इससे लगता है कि उन्हें खुद एहसास हो गया था कि गेंद लगी है लेकिन फिर भी फैसला सुनकर वे चौंक गए.

20,000 रनों का मौका फिर चूका

इस सीरीज की शुरुआत में रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन से सिर्फ 98 रन दूर थे. पहले वनडे में रांची में 57 रन बनाए और सिर्फ 41 रन की जरूरत रह गई थी. रायपुर में 14 रन जोड़े तो अब भी 27 रन बाकी हैं. 

अब यह ऐतिहासिक मुकाम वे विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में हासिल कर सकते हैं. अब तक सिर्फ 13 बल्लेबाज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिनमें भारत के तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली शामिल हैं. रोहित जल्द ही चौथे भारतीय बनने की दहलीज पर हैं.

Topics