menu-icon
India Daily

IND vs SA: रोहित-कोहली की वापसी पर पानी फेरेगी बारिश! जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम और कैसी होगी पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए आइए जानते हैं कि आखिर वहीं की पिच से किसे मदद मिलने वाली है और मौसम कैसा रहने वाला है.

mishra
IND vs SA: रोहित-कोहली की वापसी पर पानी फेरेगी बारिश! जानें कैसा रहेगा रांची का मौसम और कैसी होगी पिच?
Courtesy: X

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर 2025 को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि पहले ही 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

भारत अब घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद वापसी करना चाहता है, वहीं साउथ अफ्रीका भी इस दौरे के यादगार बनाने के लिए सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि रांची में पिच कैसी रहने वाली है और मौसम का मिजाज क्या रहेगा?

रांची पिच से किसे मिलेगी मदद?

रांची की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही है. यहां की विकेट आम तौर पर धीमी और कम उछाल वाली होती है. गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी सीम मूवमेंट मिल सकती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच और धीमी होती जाती है. इससे स्पिन गेंदबाजों को खासा फायदा होता है.

यहां अब तक खेले गए 9 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 235 रन रहा है. यानी यह हाई-स्कोरिंग मैदान बिल्कुल नहीं है. 300+ का स्कोर तो यहां सपना ही लगता है. ऐसे में जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे 250-270 के आसपास का स्कोर बनाना ही बड़ा लक्ष्य रहेगा.

चेज करने में मिलता है फायदा

पिछले रिकॉर्ड देखें तो यहां चेज करने वाली टीम को फायदा ज्यादा मिला है. 9 में से 5 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है. कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और केशव महाराज जैसे स्पिनर इस पिच पर अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रांची में पहले वनडे के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

रांची में अब सर्दी शुरू हो चुकी है. 30 नवंबर को दिन का तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा में नमी भी बहुत ज्यादा नहीं होगी, जिससे खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी नहीं होगी. 

शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिरेगा और ठंडक बढ़ जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. बारिश का बिल्कुल भी अनुमान नहीं है. यानी पूरा 50-50 ओवर का मैच देखने को मिलेगा.

Topics