रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है. पहला मैच रांची में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज को प्रोटीज ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिससे टीम इंडिया दबाव में है.
अब सवाल यह है कि क्या वनडे में भी साउथ अफ्रीका अपना दबदबा बनाए रखेगी? आंकड़े और फॉर्म देखें तो प्रोटीज का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, टीम इंडिया इस सीरीज को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी.
साउथ अफ्रीका की टीम जब भारत आती है, तो वह हमेशा मजबूत चुनौती पेश करती है. दोनों देशों के बीच भारत में अब तक 32 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 18 जीत हासिल की हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 14 मैच जीते हैं. यानी घर में भी प्रोटीज ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है.
सबसे बड़ी बात यह है कि साउथ अफ्रीका भारत में वनडे सीरीज भी जीत चुकी है. साल 2015 में उसने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. उस समय भी भारतीय टीम घर में थी लेकिन प्रोटीज ने शानदार प्रदर्शन किया था.
अगर दोनों टीमों के बीच हुए सभी वनडे मैचों को देखें तो साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कहीं बेहतर है. 1991 से अब तक 94 वनडे मैच हो चुके हैं. इनमें साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 40 में ही जीत पाया है. तीन मैच बेनतीजा रहे.
पिछले 10 वनडे मैचों में भारतीय टीम ने 8 जीत दर्ज की हैं, जो अच्छा प्रदर्शन है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी कम नहीं है. उसने भी पिछले 10 में से 5 मैच जीते हैं. हालांकि उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से बड़े अंतर से हार मिली थीं लेकिन दोनों सीरीज उसने अपने नाम की थीं.
इसके अलावा टेस्ट सीरीज में मिली क्लीन स्वीप जीत ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का मनोबल बहुत ऊंचा कर दिया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम एकजुट और आत्मविश्वास से भरी हुई दिख रही है.