रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें 30 नवंबर, रविवार को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं.
साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराया है. ऐसे में टीम इंडिया वनडे सीरीज को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत के दौरे पर है. इस दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज समाप्त हो चुकी है, जबकि 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी अभी बाकी है. वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें रांची में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 51 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत 40 मैच ही अपने नाम कर सका है. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजा रहा है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है, जबकि इसके लिए टॉस 1 बजे होना है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. अगर आप टीवी पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. आप यहां से मोबाईल और लैपटॉप पर आनंद ले सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव स्कोर आप इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.