menu-icon
India Daily

IND vs SA: टी20 सीरीज में भारत-साउथ अफ्रीका को होगी जोरदार टक्कर! कब और कहां देखें मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

Team India
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है. टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की, जबकि वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम किया.

अब दोनों टीमें टी20 सीरीज के लिए समर कस चुकी हैं. भारत और साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच में कटक में एक-दूसरे का सामना करने को तैयार हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

टेस्ट और वनडे सीरीज का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल की. तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 408 रनों के बड़े अंतर से जीता.

टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों का सामना वनडे सीरीज में हुआ और पहले मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम किया और अंतिम मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की. अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार है.

कब और कहां खेला जाएगा पहला मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार, 9 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 7 बजे से होगी, जबकि इसके लिए टॉस 6:30 बजे होगा.

कहां पर होगा मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप इस मुकाबले का मजा टीवी पर लेना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और अन्य स्थानी भाषा में देख सकते हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में होने वाले पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. अगर आप इस मुकाबले को मोबाईल या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसके ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

Topics