नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर और टेस्ट-वनडे कप्तान शुभमन गिल लंबी चोट के बाद पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें ने टीम बस में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले गिल की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है. गिल चोट की वजह से ही वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
शुभमन गिल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. एक शॉट खेलते समय उन्हें यह चोट लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अगले दिन डिस्चार्ज होने के बावजूद परेशानी बनी रही, जिसके कारण वे बाकी टेस्ट मैच और पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए. चोट के बाद गिल को बैंगलोर स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया. वहां उन्होंने कई हफ्तों तक बैटिंग प्रैक्टिस, फील्डिंग ड्रिल और फिजिकल कंडीशनिंग का पूरा कोर्स किया.
7 दिसंबर को शुभमन गिल टीम के साथ दिखे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में वे टी20 ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के बगल में टीम बस में बैठे नजर आए. दोनों खिलाड़ी हंसते-बतियाते दिखे, जिससे साफ था कि गिल पूरी तरह स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.
Shubman Gill and Abhishek Sharma Bonding 🤝 pic.twitter.com/WxOZ6PKNdy
— GURMEET GILL (@GURmeetG9) December 7, 2025
गिल की गैरमौजूदगी में भारत को टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की करारी हार झेलनी पड़ी थी. यह दक्षिण अफ्रीका की साल 2000 के बाद भारत में दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी. वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की लेकिन गिल की कमी ऊपरी क्रम में साफ महसूस की गई.
अब टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारा है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. गिल की वापसी से बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है और टीम लगातार जीत के क्रम को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.