नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 के आखिरी लीग मैच में बड़ौदा के युवा विकेटकीपर अमित पासी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे.
टी20 क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ दिया और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बता दें कि हार्दिक पांड्या भी घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेल रहे थे और वे अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. इसी वजह से अमित को डेब्यू करने का मौका मिला.
भारतीय टीम के विकेटकीपर जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे, इसलिए बड़ौदा को मौका मिला 26 साल के अमित पासी को टीम में शामिल करने का. पासी को सिर्फ विकेटकीपिंग ही नहीं बल्कि ओपनिंग बैटिंग भी सौंपी गई. सर्विसेज के खिलाफ मैच में अमित ने तूफानी शुरुआत की.
महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर रन गति को और तेज कर दिया. 98 रन पर पहुंचकर उन्होंने छक्का जड़कर सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोक दिया. यह उनका नौवां छक्का था. अंत में 55 गेंद खेलकर 114 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए.
अमित की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन का विश्व रिकॉर्ड बराबरअमित पासी का 114 रन टी20 क्रिकेट में डेब्यू पर बनाया गया सबसे ऊंचा स्कोर है, जो पाकिस्तान के बिलाल आसिफ (2015 में 114 रन) के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर है.
दिलचस्प बात यह है कि अभी कुछ दिन पहले ही बड़ौदा प्रीमियर लीग 2025 में अमित पासी ने 6 पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए थे. वहां वे A4 पावर स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेल रहे थे. इतने कम रनों के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा धमाका करेंगे
हालांकि अमित की शानदार पारी के बावजूद बड़ौदा की टीम सुपर लीग में जगह नहीं बना पाई. एलीट ग्रुप सी में कड़ी टक्कर थी और दूसरे मैचों के नतीजों ने बड़ौदा को बाहर कर दिया.