नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरते ही सुर्खियों में रहेंगे.
हालांकि, बुमराह सिर्फ एक विकेट लेते ही वे दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फैंस के साथ-साथ पूरा क्रिकेट जगत उनकी गेंदबाजी पर नजरें टिकाए रखेगा.
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 99 विकेट चटकाए हैं. यानी पहला ही विकेट उन्हें टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाला भारत का दूसरा गेंदबाज बना देगा. फिलहाल भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह (105) के नाम हैं.
बुमराह उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद हार्दिक पांड्या (98), युजवेंद्र चहल (96) और भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) का नंबर आता है. एक विकेट लेते ही बुमराह अर्शदीप के साथ इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.
बुमराह का सबसे खास रिकॉर्ड यह बनाने जा रहे हैं कि वे भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे, जिनके नाम टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट होंगे.
बुमराह के नाम पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 226 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं वनडे में इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 149 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 में उनके नाम पर 99 विकेट दर्ज हैं और एक विकेट लेते ही 100 विकेट पूरे कर लेंगे.
बुमराह ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था. अब पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ उनकी जोरदार वापसी हो रही है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुकी है और अब टी20 सीरीज में भी जीत के इरादे से उतरेगी.