menu-icon
India Daily

IND vs SA: अपने सीनियर को पीछे छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह! अफ्रीका में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. चोट के बाद लौटे बुमराह लय में हैं. वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
bumrah

 IND vs SA:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाला है. टीम अफ्रीका पहुंच गई है. टी20 और वनडे के बाद अब लाल गेंद क्रिकेट की बारी है. जसप्रीत बुमराह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. चोट के बाद लौटे बुमराह लय में हैं. वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

बुमराह कर सकते हैं कमाल

बुमराह के पास एक बार फिर कमाल दिखाने का मौका है. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अगर शानदार बॉलिंग करते हैं तो ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. बुमराह फिलहाल 10वें नंबर हैं, उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 26 विकेट लिए हैं. बुमराह ईशांत शर्मा और एस श्रीसंत को पीछे छोड़ सकते हैं. ईशांत ने 15 मैचों में 31 विकेट झटके हैं. वहीं श्रीसंत ने 9 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. 

अनिल कुंबले नंबर वन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने 21 मैचों में 84 विकेट झटके हैं. जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 64 विकेट झटके हैं. हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने 11 मैचों में 60 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर पर हैं. अश्विन ने 13 मैचों में 56 विकेट लिए हैं. 

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी.