IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है. टीम इंडिया को दो टी20 और वनडे के बाद दो टेस्ट मैच खेलने हैं. टेस्ट सीरीज में विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के बाद से वापसी कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी ब्रेक के बाद मैदान में लौट रहे हैं. कोहली के पास इस सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वे दक्षिण अफ्रीका में रनों का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. कोहली इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट फिलहाल 7वें स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मुकाबलों में 1236 रन बनाए हैं. कोहली ने 3 शतक और 4 शतक लगाए हैं.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 21 मैचों में 1252 रन बनाए हैं. सहवाग पांचवें स्थान पर हैं. सहवाग ने 15 मैचों में 1306 रन बनाए हैं. ओवर ऑल लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कालिस दूसरे नंबर पर हैं. कालिस ने 18 मैचों में 1734 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी.