स्पोर्ट्स: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला गाबा में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबाल केवल 4 दिन में ही समाप्त हो गया. गाबा टेस्ट में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने न केवल मैच बल्कि सीरीज में भी दबदबा कायम कर लिया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में भी टॉप पर बरकरार है. गाबा में मिली जीत के साथ कंगारू अंक तालिका में और भी मजबूत स्थिति में आ गए हैं. इस साइकिल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के नाम 60 अंक है और जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है.
इंग्लैंड टीम की स्थिति इसके उलट है. इस साइकिल में इंग्लैंड ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें केवल दो मैचों में ही जीत मिल सकी है. , जबकि चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. इस प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड अब WTC अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गया है. उनका विजय प्रतिशत केवल 30.95% है, जो केवल बांग्लादेश (16.67%) और वेस्टइंडीज (5.55%) से बेहतर है.
इंग्लैंड ने इस साल जून और जुलाई में भारत के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में लीड्स और लॉर्ड्स में दो मैच जीते थे, लेकिन एजबेस्टन और द ओवल में खेले गए टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा. मैनचेस्टर में खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. भारत इस समय WTC अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया लगातार जीत का सिलसिला बनाए हुए है. यह साफ तौर पर दिखाता है कि एशेज सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है और इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 241 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीता. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए थे. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रव और दूसरी पारी में 241 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने संघर्ष तो किया, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके.