menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा ने 100 सिक्स लगाकर रचा इतिहास, जानें किया कौन सा कारनामा जो आज तक कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया

भारतीय टीम के युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. अभिषेक ने एक ही कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Anuj
Abhishek Makes History by Hitting 100 Sixes in a Single Calendar Year

स्पोर्ट्स: भारतीय टीम के युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. अभिषेक ने एक ही कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाए हैं, ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने यह बड़ा कारनामा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में किया. 

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के तहत हैदराबाद में पंजाब और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला गया. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और सिर्फ 34 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. इसी दौरान उन्होंने पूरे 100 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया. यह कारनामा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं.

36 पारियों में 101 छक्के

इस साल अभिषेक शर्मा ने T-20 क्रिकेट में सिर्फ 36 पारियों में 101 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 1,499 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 42.82 और स्ट्राइक रेट 204.22 का रहा. उनके नाम नौ अर्धशतक और तीन शतक भी दर्ज हैं. यह आंकड़े उनकी तूफानी बल्लेबाजी और धमाकेदार फॉर्म को दर्शाते हैं.

गेंद से भी दिखाया कमाल

सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मैच में अभिषेक ने गेंदबाजी से भी कमाल किया. उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए. अभिषेक के शानदार प्रदर्शन के चलते पंजाब ने इस मुकाबले को 73 रनों से जीता. उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले उन्होंने बंगाल के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा था, जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल थे. 

T-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज

25 वर्षीय अभिषेक शर्मा इस समय टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने छह पारियों में 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.66 और स्ट्राइक रेट 249.18 का रहा. अभिषेक शर्मा इस समय T-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और उनके नाम 920 रेटिंग पॉइंट्स दर्ज हैं. वह 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु होने वाली पांच मैचों की T-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी इस जबरदस्त फॉर्म और रिकॉर्ड की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है.